November 7, 2024

बढ़ते अपराध के बीच कोरबा , पुलिस पस्त , अपराधी मस्त

कोरबा।शनिवार की रात अपराधियों ने एकबार फिर वारदात को अंजाम देकर सीएसईबी चौकी पुलिस की लचर पुलिसिंग की कलई खोलकर रख दी । व्यवसायी गौरीशंकर अग्रवाल शनिवार की रात दुकान बंद कर घर आ रहे थे इसी दौरान बाइकर्स ने पुष्पक इलेक्ट्रॉनिक के सामने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर तीन लाख रूपए लूट लिए। इस वारदात के बाद पुलिस की लचर व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों , व्यवसायी सहित आम जनता का गुस्सा फूट पड़ा । गुस्साए लोग चौकी पहुँचे और अपराधियों को जल्द  पकड़ने की मांग पर अड़े रहे ।खास बात यह रही कि विभिन्न मुद्दों में वैचारिक मतभेद रखने वाले अलग अलग दल के नेताओं ने भी कोरबा में बढ़ते अपराध को लेकर एक स्वर में सुरक्षा की मांग की । हालाँकि चौकी पहुँची लोगों की भीड़ ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम अपराधियों को पकड़ने दिया हैl 24 घंटे के बाद अपराधी नहीं पकड़ आने पर कोरबा बंद का आवाहन है ।सीएसईबी चौकी क्षेत्र शहर का प्रमुख इलाका है इस लिहाज से क्षेत्र में तेज तर्रार टीआई की जरूरत लंबे समय से महसूस की जाती रही है ।वर्तमान चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रहे हैं , जिसका परिणाम यह है कि डीडीएम रोड में नकली पुलिस बनकर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं ।जबकि पुलिस के पास संदेहियों के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है । अपराधियों के बढ़ते हौसले का प्रमुख कारण यातायात पुलिस की अवैध वसूली को भी कहा जा सकता है । इन दिनों सेटिंग का खेल जमकर खेला जा रहा है । सूत्र बताते हैं कि मोटी सेटिंग के बूते शहर की सड़कों पर खनिज लोड़ ट्रैक्टर बेरोक टोक दौड़ रही है ।ओवरब्रिज से क्षमता से अधिक वाहनों को सेटिंग के बूते गुजरने की अघोषित अनुमति दे दी गई है ।वाहन जांच के बजाय पुलिस का पूरा ध्यान अवैध वसूली पर है ।अब देखने वाली बात होगी कि अपराधों के बीच फंसे कोरबा को आखिर राहत कैसे मिल पाती है ?

Spread the word