December 23, 2024

व्यवसायी की दबंगई, घर में घुसकर पिता-पुत्र पर रॉड व डंडे से किया हमला


कोरबा। सीतामणी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यवसायी ने दबंगई दिखाते हुए पड़ोस में रहने वाले अजय टे्रडर्स के संचालक व उसके पुत्र के घर में घुसकर उन पर रॉड व डंडे से हमला कर दिया। मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की गई है। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली अंतर्गत सीतामणी में देवकीनंदन निवासरत है। जो अजय टे्रडर्स का संचालन करते हैं। उनके घर के बगल में दिनेश मित्तल पिता प्रेमसागर मित्तल रहता है। दिनेश मित्तल भी निहारिका क्षेत्र में एक दुकान का संचालन करता है। जिसके द्वारा गुंडागर्दी करते हुए देवकीनंदन व उसके पुत्र के साथ गाली गलौच कर रॉड व डंडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना शनिवार की सुबह साढ़े 11 बजे से 12 बजे के मध्य की है। इस दौरान देवकीनंदन एवं उनका परिवार घर पर मौजूद था। यहां रॉड व डंडे से लैस दिनेश मित्तल उनके घर घुस आया और देवकीनंदन तथा पुत्र के साथ वाद विवाद करते हुए उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि देवकीनंदन द्वारा अपने घर के पीछे दीवार का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य का कुछ मलबा दिनेश मित्तल के घर की तरफ गिर गया था। इसी बात को लेकर विवाद करते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में देवकीनंदन का कहना है कि दिनेश मित्तल ने गुंडागर्दी करते हुए उसके घर में घुसकर हमला किया है। उसकी दबंगई काफी बढ़ चुकी है। वह पुलिस व कानून को कुछ नहीं समझता है। वह धमकी दे रहा है कि उसके पास पहुंच व पैसों की कोई कमी नहीं है जहां जाकर शिकायत कर ले, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वह शासन प्रशासन को कुछ नहीं समझता है। पहले भी वह कई लोगोंं के साथ मारपीट कर चुका है। देवकीनंदन का कहना है कि निर्माण कार्य के बाद थोड़ा बहुत जो कचरा गिरा था उसे साफ करा दिया जाता। बहरहाल इस मामले की लिखित शिकायत देवकीनंदन द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस से की गई है। इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक रघुनंदन प्रसाद शर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है जिस पर जांच की जा रही है। जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

Spread the word