July 7, 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा, भाजपा ने की एक नवम्बर से धान खरीदी शुरू करने की मांग

रायपुर 27 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा केविशेष सत्र त्के पहले दिन के शुरुआती एक घंटे के भीतर ही भाजपा ने धान मसले पर सत्ता पक्ष को घेर दिया। भाजपा ने माँग रखी है कि, 1 नवंबर से धान ख़रीदी शुरु की जाए और एक एकड़ में बीस क्विंटल की ख़रीदी की जाए।
भाजपा की ओर शिवरतन शर्मा ने इस चर्चा की शुरुआत की। नारायण चंदेल के बाद अजय चंद्राकर ने कहा –
“मेरे खेत में चलिए.. या अध्यक्ष जी आपके खेत में चलिए.. फसल तैयार है किसान परेशान है.. एक नवंबर से धान ख़रीदी शुरु नहीं हुई तो किसान का धान सूखती में आ जाएगा”
बृजमोहन अग्रवाल ने बेहद तल्ख़ अंदाज में कहा
“नौ महिने में बच्चा बाहर आ जाता है… लेकिन किसान न्याय योजना के रुपए नहीं आ पाए..”
विपक्ष के तेवर तल्ख़ थे और कुछ ही देर में विपक्ष अपनी जगह पर खड़े होकर नारेबाज़ी करते हुए माँग करने लगा कि,सरकार धान ख़रीदी एक नवंबर से करने की घोषणा करे।
इस मसले पर हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही पाँच मिनट के लिए स्थगित कर दी।

Spread the word