November 21, 2024

जिले की 72 सहकारी समितियों के रजिस्ट्रेशन निरस्त होंगे, उप पंजीयक ने शुरू की प्रक्रिया

लेनदारी-देनदारी से संबंधित दावा आपत्ति 12 नवंबर तक ली जायेंगी


कोरबा 29 अक्टूबर 2020. कोरबा जिले में पंजीकृत 72 सहकारी समितियों के पंजीयन निरस्त करने की प्रक्रिया उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री बसंत कुमार ने शुरू कर दी है। इन सभी समितियों को छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 72 सहकारी समितियों द्वारा विधि अनुरूप काम नहीं करने, पिछले पांच साल का आॅडिट नहीं कराने, संस्था के पंजीकृत पते पर कार्यालय नहीं होने, समय पर निर्वाचन नहीं कराने के कारण पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। संस्था से संबंधित किसी पक्षकार, लेनदार-देनदार की दावा आपत्तियां 12 नवंबर तक उप पंजीयक कार्यालय सहकारी संस्थाएं कोरबा में कार्यालयीन समय मंे ली जायेंगी।
उप पंजीयक श्री बसंत कुमार ने बताया कि चिन्हांकित 72 सहकारी समितियों को पहले भी नोटिस जारी कर विधि अनुरूप कार्य नहीं करने, आॅडिट नहीं कराने आदि के संबंध में पूछा गया था। अधिकांश समितियों द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है इसलिये इन 72 समितियांे पंजीयन निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कामधेनु दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, जिला कृषक विकास सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, सर्वमंगला परिवहन सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, विपणन सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, अन्नपूर्णा सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित कोरबा, जयबजरंग प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित कोरबा, कृष्णा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित पथर्रीपारा कोरबा, असरफी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित काशीनगर कोरबा, पवन प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित परसाखोला एवं प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित बैगीनबहार ढिंगापुर का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। उप पंजीयक ने बताया कि सहारा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित रूमगरा, बालको ईंधन आपूर्ति सहकारी समिति मर्यादित बालको, पावर हाउस श्रम ठेका सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, फुटकापहाड़ श्रमिक सहकारी समिति मर्यादित फुटकापहाड़, महबूब कामगार सहकारी समिति मर्यादित रजगामार, बालाजी सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित बलगीखार, भू-स्थापित सहकारी समिति मर्यादित गेरवा, भू-स्थापित सहकारी समिति मर्यादित डोडकधारी, भू-स्थापित सहकारी समिति मर्यादित लाटा और भू-स्थापित कामगार सहकारी समिति मर्यादित कुमगरी की पंजीयन निरस्त की जायेगी। इसी प्रकार ईंट खपरा सहकारी समिति मर्यादित कटघोरा, जय महामाया बकरी-मुर्गा पालन सहकारी समिति मर्यादित जैलगांव, भू-स्थापित कामगार सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी, माँ कोसगई कामगार सहकारी समिति मर्यादित मड़वामौहा, कोयलांचल महिला ईंधन सहकारी समिति मर्यादित बांकीमोंगरा, कोयला प्रक्षेत्र भू-स्थापित कामगार सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी, संयुक्त कृषि सहकारी समिति मर्यादित कापूबहरा, वन श्रमिक सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी-उपरोड़ा, जनजाति वन श्रमिक सहकारी समिति मर्यादित मोरगा और प्राथमिक वृक्ष सहकारी समिति मर्यादित सासिन की पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
उप पंजीयक ने बताया कि जिन समितियों की पंजीयन निरस्त किये जाने की कार्रवाई की जा रही है इन समितियों में प्राथमिक वृक्ष सहकारी समिति मातिन, श्रीराम उर्जा उत्पादन सहकारी समिति उंचलेंगा, सरस्वती उर्जा उत्पादन सहकारी मर्यादित खिरटी, शारदा उर्जा उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित केंदई, आदिवासी आदिवासी महिला रेेशम कोसा-कृमि पालन सहकारी समिति मर्यादित खिरटी, आदिवासी रेशम उद्योग सहकारी समिति मर्यादित बिंझरा, प्राथमिक वृक्ष सहकारी समिति मर्यादित बोतली, प्राथमिक वृक्ष सहकारी समिति मर्यादित कोटमेर, निर्माण एवं कामगार सहकारी समिति मर्यादित सरगबुंदिया, मुर्गा पालन सहकारी समिति मर्यादित बरपाली शामिल है। इसी प्रकार जागृति आबकारी सहकारी समिति मर्यादित हरदीबाजार, शिवम ऊर्जा उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित बगदरहा, महामाया ऊर्जा उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित जेमरा, माॅं शक्ति ईंधन पूर्ति सहकारी समिति मर्यादित हरदीबाजार, विनायक भू-स्थापित कामगार सहकारी समिति मर्यादित उतरदा, भू स्थापित संविदा एवं परिवहन सहकारी समिति मर्यादित हरदीबाजार, भू-स्थापित कामगार सहकारी समिति मर्यादित सुमेधा, आनंद भू स्थापित कामगार एवं कारीगर सहकारी समिति मर्यादित झांझ, ईट निर्माण सहकारी समिति मर्यादित कापूबहरा, आदर्श महिला रेेशम कृमि पालन सहकारी समिति मर्यादित पाली, जय श्री उपभोक्ता भण्डार सहकारी समिति मर्यादित जमनीपाली, न्यायिक कर्मचारी कल्याण संाख समिति मर्यादित कोरबा, छ.ग.एकता महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित नवलपुरनाका, एसई.सी.एल. कर्म थ्रिप्ट साख सहकारी समिति मर्यादित गेवरा समितियों की पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
उप पंजीयक ने बताया कि त्रिमूति ईंधन सहकारी समिति मर्यादित मुड़ापार कोरबा, नागरिग मितव्ययी ़ऋण साख सहकारी समिति कोरबा, जयमहालक्ष्मी उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, जय मातिनदाई मछुआ सहकारी समिति मर्यादित पचरा, भू-स्थापित कामगार एवं विकास सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी, भू स्थापित बेरोजगार कामगार सहकारी समिति मर्यादित बाम्हनपाठ, जय सती माँ महुआ सहकारी समिति मर्यादित बोतली, जय बजरंग कोसा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित छुरी, आदर्श मत्स्य पालन सहकारी समिति मर्यादित गिघौरी, भू स्थापित कामगार एवं कल्याण सह. सहकारी मर्यादित पोड़ी, भूमि फाऊं दृभू-विस्थापित कामगार एवं कारीगर सहकारी समिति मर्यादित गेेवरा बस्ती, जय छ.ग. परिवहन सहकारी समिति मर्यादित चोटिया, नवयुुवक भू-स्थािपत कामगार एवं कारीगर सहकारी समिति पोड़ी, भू-स्थापित जय ठाकुरदेव कामगार एवं कारीगर सहकारी समिति डिडोलभांठा, जागृति श्रम ठेका सहकारी समिति मर्यादित रापाखर्रा, कृषि निदान बहुद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित सतरेंगा, संस्कार बहुद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित गढ़ उपरोड़ा, श्रमिक सहकारी समिति मर्यादित बालको की पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word