December 23, 2024

ठेकेदार ने पेटी ठेकेदार के फंसा दिए करोड़ों!

न्यूज एक्शन। इन दिनों एक ठेकेदार की पेटी ठेकेदार के साथ की गई दगाबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है। ठेकेदार ने काम पूरा होने के बाद भी पेटी ठेकेदार के लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए फंसा दिए हैं। पेटी ठेकेदार काम के पैसे मांग-मांगकर थक चुका है। चर्चा इस बात की है कि पावर हाउस रोड कोरबा के एक बड़े ठेकेदार का ठेका धरमजयगढ़ में चल रहा है। रेलवे के इस ठेका काम का पेटी ठेका सीतामणी रोड के एक ठेकेदार ने लिया था। पेटी ठेकेदार ने करोड़ों रुपए फंसाकर ठेका का काम पूर्ण कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार पेटी ठेकेदार को उसके काम का भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है। ठेकेदार कह रहा है कि जिसने उसके साथ ठेके के लिए बात की थी वह आकर बात करे तो भुगतान होगा। ठेकेदार और पेटी ठेकेदार के बीच आपसी खींचतान का कनेक्शन विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

Spread the word