December 23, 2024

भाजपा जिलाध्यक्ष चावलानी ने शुरू किया जनसंपर्क 

 कोरबा ।भाजपा  जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी ने विश्वकर्मा जयंती से  शहर में जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है ।श्री चावलानी ने जनसंपर्क अभियान के तहत आमजनों को शासन की योजनाओं एवं विकास कार्यों से अवगत कराया ।प्रदेश में चौथी बार एवं जिले की चारों सींटो पर कमल खिलाने भाजपा जिलाध्यक्ष चावलानी ने कमर कस ली है।ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा कोरबा सीट से अशोक चावलानी को टिकट दे सकती है ।वैसे भी भाजपा जिलाध्यक्ष चावलानी मृदुभाषी , लोकप्रिय होने के साथ कुशल राजनीतिज्ञ एवं रणनीतिकार के रूप में विशिष्ट पहचान रखते हैं ।जो अपनी कुशल रणनीति से कई चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं । अब सियासी गलियारे में चावलानी के जनसंपर्क की चर्चा होने लगी है ।

Spread the word