November 21, 2024

दो डीजल चोरों को पकड़ कर वाहवाही लूट रही पुलिस, सरगना साजिद को कब पकड़ेंगे साहब ?

कोरबा 30 अक्टूबर। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा लगातार अवैध डीजल, कबाड़ व कोयला चोरी पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में कुसमुण्डा थाना प्रभारी सनत सोनावानी द्वारा कुसमुण्डा खदान के मुहाने पर पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है। बीती रात
कुसमुण्डा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली भारी भरकम उपक्रमो से डीजल की चोरी कर जरिकन में भरकर ग्राम खोडरी की ओर से कुछ चोर खदान से बाहर निकाल रहे हैं। सूचना मिलने पर कुसमुण्डा थाना प्रभारी सनत सोनवानी के निर्देश पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को उक्त क्षेत्र भेजा गया। पुलिस ने खोडरी ग्राम से खदान के मुहाने पर घेरा बन्दी की और मौके से 2 डीजल चोरो को करीब 25 जरकिन भरी डीजल के साथ धर दबोचा।

बहरहाल कोरबा पश्चिम पुलिस को लेकर एक बड़ा सवाल जन चर्चा में है। लोग पूछ रहे हैं कि कोरबा पश्चिम में डीजल चोरों का सरगना, जो प्रतिदिन एस ई सी एल की खदानों से पांच हजार लीटर से ज्यादा डीजल की चोरी करा रहा है, वह कब पकड़ा जाएगा? और पकड़ा भी जाएगा या नहीं?

Spread the word