January 1, 2025

कलेक्टोरेट परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस.. अधिकारी-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ


कोरबा 01 नवम्बर 2020. देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को कलेक्टोरेेट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। प्रभारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी ने उपस्थित अधिकारी-कमर्चारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली। सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कड़े निर्णयों द्वारा सम्भव हुई देश की एकता की भावना से यह शपथ ली और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का भी संकल्प लिया।

Spread the word