मरवाही में मतदान जारी, दोपहर बाद आई तेजी
गौरेला 3 नवम्बर। छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट पर दोपहर तक 25.57 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच मतदान जारी है। राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान शान्तिपूर्ण जारी है।
दोपहर 12 बजे तक 25.57 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सुबह मतदान धीमा था, लेकिन अब मतदाताओ की कतार मतदान केन्द्रों पर लग गई है। कुल नौ स्थानों पर ईवीएम मशीने खराब हुई जिससे मतदान कुछ देर बाधित हुआ। बाद में मशीनों के बदल दिया गया। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।
सुबह 11 बजे तक 21.52 प्रतिशत मतदान हो पाया है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मरवाही उपचुनाव के लिए आज मतदान निर्धारित समय पर शुरू हो गया है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा।
मरवाही में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने का मिल रहा है, हालांकि सुबह 9 बजे तक यानी 01 घंटे में 2.4 प्रतिशत मतदान हो पाया था, वहीं 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 21.52 पहुंच गया।
चूंकि मतदान का समय शाम 6 बजे तक है इसलिए मतदान में तेजी दोपहर बाद ज्यादा देखने को मिल सकती है। मरवाही में इस बार 01 लाख 91 हजार 04 मतदाता है, जिनमें 93 हजार 735 पुरूष, 97 हजार 265 महिला एवं 04 तृतीय लिंग मतदाता है।
मरवाही चुनाव के लिए कुल 286 मतदान केन्द्र बनाए गए है, इन सभी मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदाता कतार में खड़े होकर बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक मतदान जारी है।