September 17, 2024

कोरोना: कोरबा जिले में एक ही परिवार के 17 सहित 161 मरीज मिले मंगलवार को

कोरबा 3 नवम्बर । कोरबा जिले में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी और जिले भर से 161 संक्रमित दर्ज हुए हैं। कटघोरा ब्लॉक के ग्राम मड़वाढोढ़ा में एक 90 वर्षीय वृद्ध सहित एक ही परिवार के 17 सदस्य संक्रमित मिले हैं। इसी तरह शहर के एक युवा व्यवसायी की पत्नी और बच्चे सहित रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक करतला ब्लाक के बरपाली, जर्वे, रीवापार, खरवानी, सोहागपुर, ढेलवागुड़ी, भंवरखोल व ग्राम तराईमार से कुल 19 संक्रमित दर्ज हुए हैं। इसी तरह कटघोरा ब्लाक के मेन रोड गोपालपुर दर्री, एचटीपीएस कालोनी, दर्री, सुराकछार सेन्द्री, विकासनगर कुसमुंडा, कटघोरा, जमनीपाली, एचटीपीपी कालोनी, के-2 विहार एचटीपीपी, बांकीमोंगरा, राजीव नगर दर्री, चाकाबुड़ा, प्रगतिनगर दीपका, गरूड नगर गेवरा, मड़वाढोढ़ा बस्ती, कुसमुंडा, शांतिनगर कुसमुंडा, कावेरी विहार, कोरबा ब्लाक के ग्राम बरीडीह कुदुरमाल, आरएसएस नगर, कोसाबाड़ी, मेन रोड, सीतामणी, रानी रोड, पुरानी बस्ती, राताखार, जेपी कालोनी, आदर्श नगर, सुभाष ब्लाक, आरपी नगर, शीतला मंदिर के पास मोतीसागरपारा, गांधी निवास हाउसिंग बोर्ड बालको, वार्ड 26, वार्ड 10, बालको आवासीय कालोनी, बालकोनगर, सीएसईबी कालोनी, आईटीआई रामपुर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोरबा, तुलसी एजेंसी टीपी नगर, निहारिका, सीएसईबी कालोनी पूर्व, नेहरूनगर बालको, ग्राम खरमोरा, एमपी नगर, नेहरूनगर कोरबा, कोहड़िया, शारदा विहार, न्यू शारदा विहार, ग्राम सकदुकला, सोनपुरी बालको, आछीमार, उरगा, न्यू पहंदा, एसबीएस कालोनी, ग्राम चचिया, भदरापारा बालको, कांशीनगर, पाली ब्लाक के ग्राम परसदा, पाली, मुनगाडीह, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा, ग्राम घुचापुर, बांझीबंद के अलावा ग्राम जेठी जांजगीर-चाम्पा व मेकाहारा हास्पिटल का पता पर एक-एक संक्रमित सहित कुल 161 संक्रमित दर्ज हुए हैं। संक्रमितों को उनमें संक्रमण का लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word