December 25, 2024

श्रीमती सीमा शाह एवं रविशंकर खुंटे किशोर न्याय बोर्ड में सदस्य नियुक्त

कोरबा 03 नवंबर 2020. राज्य शासन ने कोरबा जिले को दो सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सीमा शाह और श्री रविशंकर खुंटे को जिला किशोर न्याय बोर्ड में सदस्य नियुक्त किया है। दोनों सदस्यों की नियुक्ति आदेश जारी होने की दिनांक से तीन वर्ष के लिये की गई है। जिला किशोर न्याय बोर्ड की सम्प्रेषण गृह परिसर में या जिला बाल संरक्षण समिति द्वारा आयोजित बैठकों में यह दोनों सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हो सकेंगे।

Spread the word