January 8, 2025

कोरबा की कोतवाली पुलिस ने कुल 04 दिन में पेश किया चालान, नाबालिक से छेड़छाड़ का मामला

आरोपी को भी 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा था सलाखों के पीछे

कोरबा 4 नवम्बर। कोतवाली पुलिस ने महिला सम्बन्धी अपराध में आरोपी के विरुद्ध 04 दिवस में चालान पेश कर मिशाल कायम किया है। कोरबा जिले में यह पहला मामला है जब रिकॉर्ड समय मे न्यायालय में चालान पेश किया गया है।

याद रहे कि पुलिस महानिदेशक श्री डी एम अवस्थी द्वारा महिलाओं पर घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में शीघ्र चालान प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं। महानिरीक्षक बिलासपुर श्री दीपांशु काबरा द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकगण को पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जारी निर्देश का पालन सुनिश्चित करने हेतु हिदायत दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर 2020 को पुलिस चौकी मानिकपुर में एक पीड़ित महिला ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29 अक्टूबर 2020 के 3.00 बजे आरोपी विक्की चौहान पिता भगतराम चौहान निवासी अमरैयापारा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली कोरबा द्वारा प्रार्थिया के 8 वर्षीय नाबालिक बालिका को चाकू से जान से मारने का भय दिखाकर छेड़छाड़ किया गया है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्र – 925/20 धारा 354, 506, भा द वि 8, 12 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

 पुलिस महानिदेशक के निर्देश के पालन तथा  प्रकरण की संवेदनशीलता एव गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री कीर्तन राठौर के मार्ग दर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण एवम कोतवाली थाना प्रभारी  निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में प्रकरण में त्वरित विवेचना कर आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द जल्द चालान पेश करने के निर्देश दिए गए ।

   वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशानुसार प्रकरण में त्वरित विवेचना करते हुए प्रकरण के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है  एवम आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य संकलित कर 04 दिवस के भीतर न्यायालय में चालान पेश किया गया है ।

उपरोक्त प्रकरण के विवेचना में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा व मानिकपुर चौकी प्रभारी उप निरी अशोक पांडेय का भी महत्वपूर्ण भूमिका रहा है ।

Spread the word