December 23, 2024

विकासखण्ड लेखा प्रबंधक एवं स्टाफ नर्स की संशोधित अंतिम चयन-प्रतिक्षा सूची जारी

कोरबा 10 नवंबर 2020. कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों में भर्ती के चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी किये गये थे। विकासखण्ड लेखा प्रबंधक एवं स्टाफ नर्स एनएचएम के अंतिम चयन एवं प्रतिक्षारत की संशोधित सूची जारी कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सचिव चयन समिति ने बताया कि उक्त सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। उक्त सूची कोरबा जिले के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट कोरबा डाॅट जीओवी डाॅट इन में उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

Spread the word