December 23, 2024

मुंगेली के पत्रकार संघ ने पार्षद संघ को पाँच विकेट से किया धराशाई

शुभांशु शुक्ला, मुंगेली

विगत रात्रि 8 बजे को मुंगेली पत्रकार संघ और पार्षद संघ के मध्य मैच खेला गया जिसमें पत्रकार संघ ने 5 विकेट से जीत हासिल की। पार्षद संघ ने 10 ओवर में लक्ष्य 75 रन दिया था। इस मैच में पार्षद इलेवन से उपस्थित थे हेमेंद्र गोस्वामी जी, नगर पालिका छाया अध्यक्ष , मनु सोनी जी, मयंक जी, मोहित बंजारा जी, विनोद यादव जी, संजय भाई जी, राजशेखर यादव जी, आशीष तिवारी जी, शुभम चौरशिया, रामपाल सिंह और पत्रकार संघ से श्री योगेश शर्मा जी ,प्रसांत शर्मा जी, सैयद वाजिद, सुनील पाठक जी, कलीम खान, राजकुमार कश्यप,सुनील नारगव, अखिल टोंडर आदि उपस्थित थे।
रविंद्र भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर में शिक्षक समिति के द्वारा रात्रि कालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है, जिसका प्रथम इनाम ₹21001 और दूसरा इनाम 11001 रुपए, मैन ऑफ द सीरीज 2501 रुपये, प्रवेश शुल्क 1100रूपये है । प्रतियोगिता का फाइनल 27/11/2002 को है।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के दानदाताओं से विशेष सहयोग प्राप्त कर किया गया हैं। इस कार्यक्रम में कई आकर्षक इनाम भी है जैसे प्रत्येक मैच के पहले ओवर की पहली गेंद में छक्का व विकेट लेने पर ₹101, हैट्रिक विकेट लेने पर ₹251, हैट्रिक चौका लगाने पर ₹101, हैट्रिक छक्का लगाने पर ₹201, एक ओवर में छह छक्का लगाने पर ₹501, व्यक्तिगत अर्धशतक बनाने पर ₹351, व्यक्तिगत शतक बनाने पर ₹1001, प्रति मैच में मैन ऑफ द मैच में मेडल एवं ₹200, सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच में मेडल एवं ₹500।
कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में मौजूद विद्यालय के शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री संजय जी परिहार और विद्यालय प्रबंधक श्री आकाश सिंह परिहार, विद्यालय के प्राचार्य मनोहर यादव एवं शिक्षक समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह परिहार, आदि उपस्थित रहे । क्रिकेट समिति के सदस्य अध्यक्ष -श्री जितेंद्र पाठे जी, उपाध्यक्ष- सुनील परिहार, ए डी बर्मन,कोषाध्यक्ष -श्री नरेंद्र शर्मा, राजेंद्र चतुर्वेदी, नीलमणि परिहार,सचिव-दीवान यादव, प्रकाश साहू, राकेश यादव, सह-सचिव- दुजराम यादव, सुमंत भास्कर,नील यादव, रंजीत बर्मन ,राजकुमार कर्माकर, टीकम सागर, संतोष यादव, ऋषि दुबे मौजूद रहे। क्रिकेट में एंपायर के रूप में दीवान यादव और नील यादव ने बहुत ही अच्छा अम्पायरिंग किया साथ ही मैच का पूरी कमेंट्री ओजस्वी प्रसिद्ध वीर रस के कवि श्री देवेंद्र जी परिहार जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानिय पुन्नूलाल मोहले पूर्व खाद्य मंत्री व वर्तमान विधायक के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे सांसद अरुण साव, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र।

Spread the word