November 22, 2024

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सहित सभी अदालतों में मंगलवार 17 नवम्बर से शुरू होगा कामकाज

बिलासपुर 16 नवम्बर। कोरोना काल के दौरान लंबे समय तक हाई कोर्ट व निचली अदालतों में कामकाज बंद रहा। इस लंबे अंतराल के बाद मंगलवार 17 नवंबर से हाई कोर्ट के साथ ही निचली अदालतों में कामकाज शुरू हो रहा है। इस दिन से तीन युगलपीठ व 12 एकलपीठ में नियमित रूप से प्रकरणों की सुनवाई चलेगी। हालांकि इस दौरान हाई कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सुनवाई हो रही थी। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अधिसूचना जारी कर मंगलवार से प्रारंभ होने वाले कामकाज को लेकर नया रोस्टर जारी किया है। हाई कोर्ट में इस दिन से तीन युगलपीठ व 12 एकलपीठ में प्रकरणों की सुनवाई होगी। पहली युगलपीठ मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन व न्यायाधीश पीपी साहू की होगी।
इसमें सभी रिट याचिका, रिट अपील, जनहित याचिकाओं के साथ ही बंदीप्रत्यक्षीकरण, टैक्स प्रकरण व 2014 तक के पुराने प्रकरणों की अपील की सुनवाई होगी। जस्टिस प्रशांत मिश्रा व जस्टिस रजनी दुबे की पीठ में सभी सिविल प्रकरण, कंपनी अपील व कमर्शियल प्रकरणों की सुनवाई होगी। जस्टिस एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस विमला सिंह कपूर की पीठ में सभी आपराधिक प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। इसी तरह जस्टिस प्रशांत मिश्रा, जस्टिस एमएम श्रीवास्तव, जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय के अग्रवाल, जस्टिस पी सैम कोशी, जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस आरसीएस सामंत, जस्टिस शरद कुमार गुप्ता, जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल, जस्टिस गौतम चौरडिय़ा, जस्टिस विमला सिंह कपूर व जस्टिस रजनी दुबे एकलपीठ में प्रकरणों की सुनवाई करेंगे।

Spread the word