February 23, 2025

नटराज होटल के पूर्व संचालक का पुत्र गिरफ्तार


नटराज होटल के पूर्व संचालक का पुत्र गिरफ्तार
कोरबा।नटराज होटल के पूर्व संचालक एवं अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल के पुत्र राकेश अग्रवाल उर्फ पिंटू को सतना पुलिस ने उसके अग्रोहा मार्ग स्थित आवास से गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि चेक बाऊंस के मामले में सतना पुलिस राकेश अग्रवाल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार करने कोरबा पहुँची थी । जहाँ कोतवाली अंतर्गत अग्रोहा मार्ग स्थित उसके निवास में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया है ।

Spread the word