December 23, 2024

पुलिस आरक्षक के घर से दूसरे दिन भी बरामद हुई लकड़ियां, फर्नीचर भी मिले

कोरबा 19 नवम्बर। वन मंडल कोरबा के अंतर्गत करतला रेंज के रेंजर ने लगातार मिल रही सूचना पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर एवं उनके निर्देश पर बुधवार 18 नवम्बर को पुलिस आरक्षक के घर दबिश दी । बड़े पैमाने पर ईमारती लकड़ियां बरामद करने के बाद आज भी कार्यवाही जारी रही। आज इन अवैध कीमती लकड़ियों से निर्मित फर्नीचरों को जप्त किया जा रहा है।

रेंजर जीवनलाल भारती ने बताया कि आरक्षक दिनेश कुमार बाँधे के करतला पुलिस कालोनी परिसर स्थित विभागीय आवास पर अवैध लकड़ियां रखी हुई थी। घर के अलावा, पड़ोसियों के घर व पैरावट में छिपाकर रखे गए साल, सागौन, बीजा की बल्ली, पट्टी, चिरान को जप्त करने के साथ ही आरक्षक के आवास पर आज भी कार्यवाही जारी है। दूसरी तरफ आरक्षक पर विभागीय कार्यवाही भी गाज अब-तब में गिर सकती है।

Spread the word