December 24, 2024

छत्तीसगढ़ में 103 नए धान खरीदी केंद्रों को दी गई स्वीकृति

रायपुर 19 नवम्बर। राज्य सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में 103 नए धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति दी। इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि ‘खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए किसानों की सुविधा के लिए नवीन धान खरीदी केन्द्र खोले जाने की अनुमति दी जाती है।

आपको बता दें कि इस वर्ष दिसंबर से छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने आरंभ करने वाली है। इस वर्ष कोरोना संकट के कारण धान उपार्जन नवंबर की बजाए दिसंबर में किया जा रहा है। खाद्य मंत्री भगत ने बताया कि इस वर्ष धान की बंपर आवक होने वाली है, इसके अनुसार सरकार ने तैयारी कर रखी है।

Spread the word