December 23, 2024

रजगामार चौकी क्षेत्र में पकड़े गए जुआरी

कोरबा 21 नवम्बर। रजगामार-केरवा के बीच जंगल मे जूआ खेलते पुलिस ने 12 को पकड़ा है। कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा समस्त थाना चौकियों को अवैध कारोबार,शराब,डीज़ल, गांजा,कबाड़,चोरी जुआ की रोकथाम व अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में पुलिस द्वरा लागातर अपराधियो पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रजगामार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बीच जंगल मे फड़ जमा जुआड़ियों द्वारा 52 पत्ती का लुफ्त उठाया जा रहा है। चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने तत्काल टीम का गठन कर उक्त स्थान पर घेराबन्दी कर 12 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। जुआड़ियों के पास से लगभग 13 हज़ार रुपये भी जब्त किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए जुआड़ियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की।

पकड़े गए आरोपी—

* रमेश कुमार बरेठ
* अजय अग्रवाल
* करीम उल्ला
* माधोदास मानिकपुरी
* उमेश कुमार कुर्रे
* लक्ष्मी प्रसाद सारथी
* ददुलाल साहू
* शिवनारायण दिव्य
* उमेशंकर भार्गव
* लक्ष्मी गुप्ता

Spread the word