November 22, 2024

……..उइके का अपशगुन कनेक्शन !

उइके का अपशगुन कनेक्शन !
News action.राजनीति में शगुन और अपशगुन का बड़ा महत्व माना जाता रहा है ।यहाँ तक कि कई नेता शुभ मुहूर्त में नामांकन भरने से लेकर चुनाव प्रचार के अभियान की शुरूआत करना मुनासिब समझते है ।राजनीतिक पंड़ित मानते हैं कि इस शगुन – अपशगुन के बीच पीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष एवं पाली तानाखार विधायक के पार्टी छोड़े जाने से कमजोर हुए कांग्रेस खेमे के पास राहत भरी खबर है । राजनीतिक पंड़ितों की माने तो उइके के पार्टी छोड़े जाने से कांग्रेस का भला हो सकता है । क्योंकि उइके जिस दल में भी गए हैं उसकी सरकार नहीं बनी है ।भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद भले ही वे कांग्रेस से तीन बार विधायक रहे परंतु इन तीनों बार कांग्रेस सत्ता से दूर रही । इससे पहले जब वे भाजपा से विधायक थे तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी । अब जब उइके की घर वापसी हो गई तो कहीं इतिहास न दोहरा जाए इसका ख्याल भाजपा को रखना होगा ।अन्यथा उइके का यह अपशगुन कनेक्शन भाजपा की चौथी पारी में रोड़े अटका सकता है ।बता दें कि रामदयाल उईके कोरबा जिले के पाली-तानाखार से मौजूदा विधायक है और वे यहां से तीन बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक बन चुके है। रामदयाल उइके उस वक्त सुर्खियों में आये जब बीजेपी के विधायक रहते उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए सीट छोड़ दी थी । इसके बाद से वे मरवाही छोड़ लगातार पाली तानाखार से चुनाव लड़ते जीत दर्ज कर रहे हैं।

Spread the word