September 12, 2024

वाहन जांच के नाम पर हो रही वसूली

न्यूज एक्शन। आचार संहिता लागू होने के बाद से वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस के कुछ जांच दल ने इसे अवैध वसूली का जरिया बना लिया है। शिकार लोगों का कहना है कि जिलेभर में वाहनों की जांच के नाम पर बेजा वसूली का खेल खेला जा रहा है। एक थाना से दूसरे थाना की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही पुन: वाहन जांच से चालकों को गुजरना पड़ रहा है। हालांकि चुनाव में शंातिपूर्ण मतदान के लिहाज से वाहनों की जांच हो रही है, लेकिन इस जरूरी काम का बेजा फायदा उठाने वाले भी इन दिनों सक्रिय हो गए हैं। जो वाहन जांच के नाम पर भय दिखाकर रकम की उगाही कर रहे हैं। वैसे भी कोरबा जिले में वाहन जांच के नाम पर बेजा वसूली कोई नई बात नहीं है। अब जब चुनाव के मद्देनजर जांच जरूरी है तो इस वसूली में और भी तेजी आ गई है। जनता इस वसूली से खासा परेशान नजर आ रही है। बार-बार उसे वाहन जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है। हालांकि भारी वाहनों में पैकेट बंद व किसी वस्तु में लपेटकर रखे गए सामग्रियों की जांच के निर्देश हैं। मगर दुपहिया वाहन चालकों पर इस बावत बेजा दबाव बनाना सही नहीं कहा सकता। जिस तरह से जिले में बेजा वसूली का खेल खेला जा रहा है वह किसी अधिकारी के इशारे पर हो रहा है या फिर किसी नेता को लाभ पहुंचाने की मंशा से अवैध वसूली चल रही है यह बड़ा सवाल है।

Spread the word