December 23, 2024

दंतेवाड़ा में तीन लाख के इनामी समेत पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर 24 नवम्बर। दंतेवाड़ा में सोमवार को तीन लाख के इनामी समेत पांच नक्सलियों ने एसपी व अन्य अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें एक इनामी नक्सली एके-47 राइफल, 80 कारतूस, वर्दी और स्टेशनरी सामान लेकर पहुंचा था। नक्सली ने एके-47 राइफल रायपुर में एक व्यक्ति से आठ लाख रुपये में खरीदी थी। राइफल के साथ समर्पण करने वाला नक्सली दरभा डिवीजन दलम सुरक्षा का प्लाटून सेक्शन डिप्टी कमांडर बताया गया है।

पुलिस के लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत सोमवार को बंडीपारा परचेली निवासी सोमडू वेट्टी, एटेपाल निवासी व छोटेगुडरा पंचायत जनमिलिशिया सदस्य बामन उर्फ डेंगा यादव, नहाड़ी-ककाड़ी पंचायत जनमिलिशिया सदस्य देवा मड़कम, डुवालीकरका चेतना नाट्य मंडली सदस्य लक्ष्मण और स्कूलपारा निवासी चेतना नाट्य मंडली सदस्य कुमारी मड़कम बोज्जो ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार सिंह, एसपी डा. अभिषेक पल्लव, एएसपी उदय किरण, राजेंद्र जायसवाल, एसडीओपी चंद्रकांत गर्वना, डीएसपी शिल्पा साहू, आशारानी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

आत्मसमर्पण के बाद सोमडू ने बताया कि नक्सली नेता मंगतू के कहने पर वह बड़ेगुडरा के सुरेश नामक युवक से आठ लाख रुपये लेकर एक सप्ताह पहले रायपुर गया था। वहां एक अनजान व्यक्ति ने उसे एके-47, कारतूस, वर्दी और स्टेशनरी दी थी। सामान लेकर वह दंतेवाड़ा आ गया। सोमडू ने कहा कि उसने काफी पहले ही पुलिस के पास आने का मन बना लिया था, लेकिन मौका नहीं मिला। मंगतू ने उसे रायपुर सामान लेने जाने को कहा तो उसने अच्छा मौका मानकर रायपुर से लौटते हुए पुलिस से संपर्क किया और कहा कि वह अब गांव में रहकर शांत की जिंदगी जीना चाहता है। सोमडू ने बताया कि वह एके-47 लेकर कुछ दिनों तक डिवीजन मेंबर चैतू, विनोद, देवा, जगदीश, जयलाल आदि की सुरक्षा में लगा रहा और मौका लगते ही समर्पण कर दिया।

Spread the word