November 22, 2024

कोरबा: जिले में कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी

कोरबा 24 नवम्बर। दीवाली के त्यौहारी सीजन के बाद कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज विशेष चर्चा हुई। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने शहर में बेपरवाह और बिना मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये लोगों के कोरोना से निडर होकर घूमने पर गहरी चिंता जताई। कलेक्टर ने प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को सघन अभियान चलाकर कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि कोविड वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे जिले में बिना मास्क के घरों से निकलना प्रतिबंधित किया गया है। बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाये। बिना मास्क के पाये जाने पर प्रति व्यक्ति एक सौ रूपये का जुर्माना वसूला जायेगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि त्यौहारी सीजन के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए दुकानदारों को अपनी दुकानों पर अधिक लोगों को एक समय में इकट्ठा करने की मनाही होगी। भीड़ इकट्ठी होने पर लोगों तथा दुकानदार दोनों पर कार्रवाई होगी। दुकानों पर खरीददारी करने आने वाले लोगों को मास्क लगाये रहने पर ही सामान मिलेगा। इसके साथ ही दुकानदार को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के सामान की खरीदी-बिक्री पर दुकानदार तथा ग्राहक दोनों पर कार्यवाही की जायेगी। दुकानों को प्रतिदिन खोलने के पूर्व सेनेटाईज किया जाना अनिवार्य होगा। खरीदी-बिक्री के दौरान सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने किसी भी परिस्थिति में कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन नहीं होना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिए। कलेक्टर ने सभी नगरीय क्षेत्रो में जोनवार निरीक्षण दल बनाकर निर्धारित समयावधि में दुकानो एवं बाजारो का नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश बैठक में दिये।

Spread the word