November 22, 2024

भारत सरकार ने फिर लगाया 43 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध, आइये देखें सूची

कोरबा 24 नवम्बर। चीनी ऐप्स पर कार्रवाई करने के बाद भारत सरकार ने अब 43 और मोबाइल ऐप्स (Blocks 43 mobile apps) को बंद करने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत भारत में उपयोगकर्ताओं द्वारा एक्सेस करने वाले 43 मोबाइल ऐप को बैन करने का फैसला लिया है. सरकार को इन ऐप्स को लेकर शिकायत मिली थी. बताया जा रहा है कि ये ऐप्स भारत की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकते थे. इसे देखते हुए सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए इन्हें बैन कर दिया है.

Spread the word