December 23, 2024

मुंगेली : जिला अस्पताल पहुँच मार्ग को लेकर युवा कांग्रेस मुंगेली ने उपाध्यक्ष अजय साहू के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शुभांशु शुक्ला, मुंगेली
ज्ञात हो कि दाऊपारा से होते हुए रामगढ़ से जिला अस्पताल पहुँच एवं रायपुर रोड़ से बुधवारी सब्जी मंडी होते हुए जिला अस्पताल पहुँच मार्ग जो कि जर्जर हो चुका है। जिसको लेकर युवा कांग्रेस मुंगेली द्वारा कलेक्टर से मिलकर अवगत करा तत्काल रोड़ को बनाने के लिए कहा गया।अजय साहू ने बताया- जिला अस्पताल तक पहुंचने वाले मार्ग की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है आए दिन किसी न किसी प्रकार की दुर्घटनाओं का सामना लोगो को करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कार्यवाही नही किया जा रहा है। युवा कांग्रेस के द्वारा जिला प्रशासन को जर्जर रोड के बारे अवगत कराया गया है, अगर इस पर कोई कार्यवाही नही होती है तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन कर विरोध किया जाएगा। साथ ही युवा कांग्रेस द्वारा कहा गया हैं की 10 दिन के भीतर रोड़ नहीं बनाया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने अजय साहू उपाध्यक्ष विधानसभा युवा कांग्रेस मुंगेली.लक्ष्मीकांत भास्कर.मंजीत रात्रे युवा नेता.राहुल यादव जिला संयोजक NSUI मुंगेली.नेहरू चंद्राकर NSUI.विनोद यादव सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word