December 23, 2024

खुद को SP का रिश्तेदार बता कर्मचारियों से की बदसलूकी …पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 03 दिसम्बर । शराब के नशे में धौंस दिखाना एमपीनगर के छन्नू सिंह को भारी पड़ गया। पर्यटन स्थल सतरेंगा में एसपी का रिश्तेदार बन रिसोर्ट के कर्मचारियों से बदसलूकी करने वाले एमपी नगर निवासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफतार किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार एमपी नगर निवासी छन्नू सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ सतरेंगा पर्यटन केन्द्र में जाकर खुद को कोरबा एसपी का रिश्तेदार बताते हुए पर्यटन विभाग के कर्मचारियों से बदसलूकी करते हुए धौंस दिखने लगा व पर्यटन स्थल में कार्यरत पर्यटन विभाग के कर्मचारी एवं अन्य लोगों को धमकाते हुए बिना टिकट लिये शासकीय बोट को अपने कब्जे में लेकर जबरदस्ती पानी में स्वयं चलाने लगा। साथ ही सतरेंगा स्थित पर्यटन विभाग के बने रिसार्ट के कमरों को खुलवाने के लिये गाली – गलौच करने लगा। घटना स्थल थाना लेमरू दुरस्थ एवं वनांचल क्षेत्र होने के कारण संपर्क नहीं होने की स्थिति में सुचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा संज्ञान लेते हुए थाना बालको प्रभारी राजेश मिश्रा को उपरोक्त प्रकरण में तत्काल विधिसम्मत् कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पश्चात् थाना बालको के प्रभारी एवं टीम द्वारा तत्काल सतरेंगा घटना स्थल जाकर उपरोक्त प्रकरण के आरोपी छन्नू सिंह , पिता स्व जे एस ठाकुर , उम्र 60 वर्ष , निवासी आर.पी.नगर कोरबा , सुरेन्द्र बहादुर सिंह , पिता भूपनारायण सिंह , उम्र 42 वर्ष , निवासी रविशंकर नगर , सुनील सिंह , पिता आर.पी.सिंह , उम्र 45 वर्ष , निवासी शांतिनगर , बांकीमोंगरा को हिरासत में लेकर पर्यटन विभाग के कर्मचारी के आवेदन पर प्रकरण में धारा 186 , 294 , 506 , 34 भादंवि एवं 36 च आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है । इस प्रकार से पर्यटन केन्द्र सतरेंगा में आपराधिक तत्वों के द्वारा किये गये अवैध गतिविधियों के विरूद्ध प्रभावी व कड़ी एवं विधिसम्मत् त्वरित कार्यवाही कि गई। पुलिस अधीक्षक कोरबा ने कहा की भविष्य में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त आपराधिक एवं असामाजिक तत्व के लोगों को बक्शा नहीं जायेगा एवं उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।

Spread the word