December 23, 2024

राजस्व रिकार्ड से ही लापता हो गयी जमीन, कलेक्टर को ज्ञापन

कोरबा 5 दिसम्बर। जिले के पसान क्षेत्र के करमटिया पारा रामपुर के किसानों ने बताया कि उनकी जमीने राजस्व अभिलेख से गायब है जिसके कारण वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं पटवारी यह कहकर समस्या का निराकरण करने से बच जाते हैं कि करमटिया पारा गांव की जमीन उनके हलके के नक्शे से बाहर है गुरुवार को करमटिया पारा रामपुर के ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे ज्ञापन देने अफसरों को समस्या बताएं किसानों का कहना है कि वर्ष 1997 के राजस्व अभिलेख में उनके गांव की जमीन का बी-1 खसरा दर्ज था लेकिन अब राजस्व अभिलेख से गायब कर दिया गया है वन विभाग गांव की भूमि को कंपार्टमेंट बाहर बताते हैं उनकी मांग है कि किसानों की भूमि नक्शा सहित राजस्व अभिलेख में दुरुस्त करा कर ऑनलाइन किए जाने संबंधित विभाग को आदेशित करें ताकि उन्हें भी दूसरे किसानों की तरह योजनाओं का लाभ मिल सके ।

Spread the word