March 14, 2025

कबाड़ी की दिलेरी देखें, जो सम्पत्ति सरकारी है- वो संपत्ति हमारी है

कोरबा 5 दिसम्बर। जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में कबाड़ चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि कबाड़ियों द्वारा दिनदहाड़े ही मौका पाते ही समान को पार कर दिया जाता है।

बांकीमोंगरा में शनिवार की सुबह दिन में कबाड़ चोरों ने यहां नगर निगम द्वारा लगाए गए बिजली पाइप पोल को पार करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय पार्षद पवन गुप्ता कीसक्रियता के चलते कबाड़ियों को गाड़ी में लोड करते पाइप को रंगे हाथों पकड़ा। जब उनसे जानकारी मांगी गई तो वे पार्षद पवन गुप्ता के साथा हाथापाई करने लगे, जिस पर पार्षद ने बांकीमोंगरा थाना को इस घटना की सुचना दी। बांकीमोंगरा पुलिस कबाड़ से भरे गाड़ी और चोरों को पकड़ आगे की कार्यवाही कर रही है.

Spread the word