हर एक भूविस्थापित को मिलेगी नौकरी: जोगी
न्यूज एक्शन । कोरबा जिला में भू-विस्थापित नौकरी , मुआवजा एवं पुनर्वास के लिए लंबे समय से भटक रहे हैं । वर्षों बीत गए इस दरमियान कई चुनाव आए और चले गए पर कोई भी जनप्रतिनिधि भूविस्थापितों का हक नहीं दिला पाया। मगर अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का साथ विस्थापितों को मिल गया है । श्री जोगी ने हर एक भूविस्थापित को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिलाया है । कटघोरा विधानसभा के जकांछ संयोजक संतोष गोयल की विस्थापितों के मसले पर अजीत जोगी से मोबाइल पर चर्चा हुई है । श्री गोयल ने बताया कि श्री जोगी ने उनसे कहा है कि कोरबा जिला के समस्त भू विस्थापितों को नौकरी दिलाई जाएगी । जकांछ की सरकार बनते ही हर एक भूविस्थापित की मांग प्रमुखता से पूरी की जाएगी । जकांछ भूविस्थापितों को नौकरी मुआवजा एवं पुनर्वास का हक दिलाने दृढ़ संकल्पित है । किसानों की चाहे कितनी भी भूमि का अधिग्रहण किया गया हो, किसान को जमीन के हर टुकड़े के बदले रोजगार मिलना उनका हक है। श्री जोगी ने कहा है कि अगर कम भूमि वालों को कंपनी नौकरी नहीं देती है तो उनकी जमीन भी कंपनी को अधिग्रहित नहीं करनी चाहिए। किसान के लिए उसकी जमीन ही जीवकोपार्जन का जरिया है। जकांछ के राज में हर एक भूविस्थापित जो वर्षों से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें नियमत: रोजगार, पुनर्वास एवं मुआवजा प्रदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटघोरा में भाजपा के विधायक एवं संसदीय सचिव हैं। इसके अलावा सांसद भी भाजपा से हैं। केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। सांसद और संसदीय सचिव ने भूविस्थापितों की मांग पर कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बाद भी भूविस्थापितों ने जब भी अपने हक के लिए आवाज उठाई है, उन्हें न्याय तो नहीं मिला बल्कि उनके आवाज एवं आंदोलन का दमन किया गया और उन्हें लाठी खाना पड़ा है।