December 23, 2024

भाजपा को कहीं भारी न पड़ जाए टिकट का समीकरण


भाजपा को कहीं भारी न पड़ जाए टिकट का समीकरण

कोरबा:- भाजपा ने 77 सीटों पर अपने पत्ते खोल दिए हैं ।कोरबा जिला की चारों सीटों पर भी प्रत्याशी तय कर दिए गए है ।कोरबा जिले की 4 सीट में से 2 सीट जाति के आधार पर आरक्षित था। उन 2 सीटों पर भी भाजपा ने ओबीसी वर्ग से प्रत्याशी घोषित किया है ।कहीं टिकट बंटवारा का यह समीकरण भाजपा को भारी न पड़ जाए ।इस खतरे की संभावना बढ़ गई है ।ऐसी परिस्थिति में अब लगता है कि भाजपा से जिले में तिलक,तराजू,तलवार सहित एक बड़ा वर्ग नाराज हो सकते है..!!!
चर्चा इस बात की भी है कि इस बार विधानसभा चुनाव में सामान्य वर्ग भाजपा से नाराज रह सकता हैं । जिसका असर भाजपा के वोट बैंक पर भी पडऩे की संभावना है। वहीं संबंधित वर्ग के टिकट दावेदारों के आंसू कहीं कमल खिलने में बाधक न बन जाए। इस बात की जनचर्चा भी जोरों पर है।

Spread the word