April 16, 2025

सोहागपुर धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ

कोरबा (बरपाली) 6 दिसम्बर। आदिवासी सेवा सहकारी समिति सोहागपुर पं.क्र.3067 में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ ब्लाक कांग्रेस कमेटी बरपाली के अध्यक्ष श्री संतोष सागर और उपाध्यक्ष श्री बुटकु सिंह सिदार के द्वारा कृषक नानबाई (मौहाडीह) का धान तौलकर किया गया! मिडिया प्रभारी रामकुमार चौहान, सेवा सहकारी समिति के प्रबन्धक गंगा प्रसाद कश्यप, संतोष दासमहंत, रफीक, सुकलालसिंह, अवहाब, जिवराखन, लाल, रेशम लाल, प्रेम लाल चन्दन, रामायण बरेठ गुरुजी, मनमोहन, संजय कँवर ऑपरेटर समिति के सदस्य व कृषकगण उपस्थित रहे।

Spread the word