December 24, 2024

विद्युत वितरण की मनमानी , कहीं किए कराए पर न फेर दे पानी ।


कोरबा ।तुलसी नगर जोन के टीपी नगर सहित अन्य क्षेत्र में मंगलवार को मेंटनेस के नाम पर शाम 4:30 बजे तक बिजली कटौती की गई थी । मगर शाम में हुई हल्की बारिश ने ही वितरण विभाग की मेंटनेस की पोल खोलकर रख दी है । बारिश के साथ ही टीपी नगर क्षेत्र की बिजली गुल हो गई । चुनावी सीजन में कहीं वितरण विभाग के प्रति लोगों का गुस्सा सत्ता पक्ष को भारी न पड़ जाए इसकी जमकर चर्चा हो रही है । विद्युत वितरण की यह मनमानी , कहीं भाजपा के किए कराए पर पानी न फेर दे ।

Spread the word