December 23, 2024

IED डिफ्यूज करते वक्त धमाका, CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट समेत 3 जवान घायल

सुकमा। सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सल साजिश की वजह से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। रविवार की सुबह जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट और 2 जवान आ गए। घायल जवानों को रायपुर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना सुकमा के किस्टाराम थाना इलाके के पलोड़ी कैंप के पास हुई है। जवान सर्चिंग पर थे तभी उन्हें नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी मिला। इसे निकालते वक्त अचानक इसमें जोरदार धमाका हो गया।

जो जवान इस बम को डिफ्यूज करने का काम कर रहे थे वह सीधे इसकी चपेट में आ गए। सीआरपीएफ की 208 कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार और उनके दो सहयोगी जवान इस ब्लास्ट में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। फिलहाल इस इलाके की सर्चिंग की जा रही है।

Spread the word