January 15, 2025

पुलिस ने किया चालान तो बाइक सवार 200 का नकली नोट थमा हुआ फरार

बिलासपुर।  शहर में यातायात चैकिंग के दौरान के एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस को नकली नोट थामा दिया।  इस बात की जानकरी पुलिस को बाद में हुई।  पुलिस अब उस युवक के तलाश में जुट गई है। मंगला चौक के पास पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी, इस दौरान युवक के पास सारे दस्तावेज थे लेकिन प्रदूषण मुक्त होने का नहीं था। जिसके लिए 200 रूपए का चलान कटवाया और वहां से निकल गया।

बाद में अधिकारियों ने जब रसीद के हिसाब से रुपयों की जांच की तो उसपर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा मिला। मतलब वह बच्चों की चूरन और लेमन ज्यूस के साथ मिलने वाले खिलौना नोट था। अब पुलिस को इस तरह से ठगने वाले युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शहर में कोई बड़ा रैकेट भी सक्रिय हो सकता है जो नकली नोट बाजार में खपा रहा हो।

Spread the word