March 13, 2025

एनसीएल के सीएमडी पी के सिन्हा को मिला “सीएसआर टाइम्स-एडिटर्स चॉइस अवार्ड 2020”

कोरबा 14 दिसम्बर। नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा को उनके नेतृत्व में कंपनी द्वारा किये गए उत्कृष्ट सीएसआर कार्यो के लिये “सीएसआर टाइम्स-एडिटर्स चॉइस अवार्ड 2020” से सम्मानित किया गया.श्री सिन्हा वर्तमान में महानदी कोलफील्ड् के प्रभारी अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भी हैं.श्री सिन्हा कोरबा कोलफील्ड्स में पदस्थ पूर्व जनसंपर्क व विधि अधिकारी स्व. बी. एन. पी. सिन्हा के सुपुत्र हैं. श्री सिन्हा की स्कूली शिक्षा मिशन स्कूल कोरबा में हुई हैं और वे प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे हैं. यहीं वजह हैं कि श्री सिन्हा का जुड़ाव सदैव कोरबा से बना रहता हैं.

Spread the word