December 23, 2024

फूलसरी जंगल में फाइनेंस अधिकारी से 1.37 लाख की लूट.. लूटेरे फरार

कोरबा. श्यांग थाना क्षेत्र के फूलसरी जंगल के रास्ते पर बाइक सवार फाइनेंस अधिकारी से 4 लोगों ने वसूली की रकम 1 लाख 37 हजार 716 रुपए और उसके खुद के 500 रुपए और अन्य सामान लूटकर भाग गए।

जांजगीर चांपा जिला के बिर्रा निवासी अशोक कुमार देवांगन धरमजयगढ़ में अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड में एफसीओ के पद पर कार्यरत है। वह कंपनी के काम लोन की रिकवरी के लिए अपने साथी नीरज शुक्ला के साथ बाइक से फूलसरी गया था। वह फूलसरी से जब रिकवरी पूरा होने के बाद धरमजयगढ़ के लिए लौट रहा था तो दोपहर 3 बजे फूलसरी व गिरारी के बीच कच्चे रास्ते पर एक युवक ने धक्का देकर बाइक को गिरा दिया। उनके गिरते ही अन्य लोग डंडे से पिटाई करने लगे। मौके से नीरज शुक्ला जान बचाकर भाग गया। लेकिन पैसा गाड़ी में फंस गया था। आरोपी रुपयों से भरा बैग व गाड़ी की चाबी भी लेकर भाग गए।

Spread the word