December 23, 2024

प्रदेश में आज मिले 1615 नए कोरोना मरीज, 16 मरीजों ने तोड़ा दम

रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज 1615 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1440 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 16 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। आज मिले मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 18931 हो गई है।

आज 1615 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 58 हजार 635 हो गई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 36 हजार 588 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 18 हजार 931 हो गई है।

जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 211 मरीज, दुर्ग से 150, राजनांदगांव से 90, बालोद से 98, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 15, धमतरी से 41, बलौदा बाजार से 103, महासमुंद से 69, गरियाबंद से 12, बिलासपुर से 133, रायगढ़ से 116, कोरबा से 106, जांजगीर-चांपा से 155, मुंगेली से 14, जीपीएम से 12, सरगुजा से 57, कोरिया से 35, सूरजपुर से 36, बलरामपुर से 33, जशपुर से 21, बस्तर से 13, कोंडागांव से 30, दंतेवाड़ा से 8, सुकमा से 2, कांकेर से 16, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 2, अन्य राज्य से 4 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 1440 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है। राज्य में आज कुल 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

Spread the word