December 23, 2024

झगरहा के निर्माणाधीन कालोनी में शराब की पेटियां छुपाने की खबर ?

न्यूज एक्शन । निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के निर्वाचन आयोग ने पुख्ता तैयारी कर रखी है । शराब और नगदी सहित अन्य प्रलोभन से मतदाताओं को रिझाया न जा सके इसकी जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वायड गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है । इसी बीच अपुष्ट सूत्रों के हवाले से खबर है कि झगरहा के एक निर्माणाधीन कालोनी में शराब की सैकड़ों पेटियां छुपाई गई है । इस शराब छुपाने की खबर में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है । हालाँकि शराब छिपाने की चर्चा का बाजार गरमाया हुआ है ।

Spread the word