December 23, 2024

जुआ फड़ में पुलिस का छापा, पांच रसूखदार पकड़ाए


जुआ फड़ में पुलिस का छापा, पांच रसूखदार पकड़ाए
कोरबा । सीएसईबी चौकी क्षेत्र में देर रात पुलिस ने एक जुआ फड़ में दबिश देकर पांच रसूखदार जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने जुआ फड़ से 74600 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार सीएसईबी चौकी पुलिस ने देर रात क्षेत्र में जुआ खेल रहे जयप्रकाश अग्रवाल , संतोष अग्रवाल, तेज बहादुर, अनिल अग्रवाल व एक अन्य जुआरी को पकड़ा है। पकड़े गए सभी जुआरी रसूखदार है। जिसमें जयप्रकाश अग्रवाल लायंस क्लब 323 सी वाइस डि.गवर्नर 2 एवं संतोष अग्रवाल अनमोल मोटर्स का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है ।इस कार्रवाई में पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अशोक वाटिका के पास संचालित एक होटल में जुआरी जुआ खेल रहे थे। लेकिन होटल संचालक को बचाने के कारण जुआ फड़ का स्थान बदल दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है। उक्त होटल में अवैध धंधे चलते है ।मगर सेंटिंग के कारण कार्रवाई नहीं किए जाने की चर्चा भी आम है ।

Spread the word