December 23, 2024

ग्राम पंचायत नवापारा में कॉलेज हेतु हुआ स्थल चयन, विधायक ननकीराम कंवर भी रहे उपस्थित

कोरबा । करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा (चैनपुर) में महाविद्यालय हेतु स्थल का चयन किया गया। स्थल चयन करने आया शासकीय पी.जी. महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. गोभिल सहित अन्य अधिकारियो ने अभिमत दिया, अधिकारियों का भी मानना है की नवापारा (चैनपुर) के आसपास एवं खरसिया विधानसभा के अनेक गांव भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर मुख्यधरा से जुड़ सकेंगे। चयनकर्ता अधिकारी ने लगभग सभी पहलु को ध्यान में रख अपनी रिपोर्ट से राज्य शासन को अवगत करने अग्रिम कार्यवाही नस्तबद्ध किया । वही विधायक ननकीराम कंवर ने कहा की यह महाविद्यालय क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा, साथ ही क्षेत्र की आदिवासी होनहार बच्चियां पढ़ लिख कर अपने कुल सहित गांव का नाम रोशन करेगी, विधायक ने इस महाविद्यालय को खोलने हेतु हर सम्भव मदद करने की बात भी ग्रामीणों के बीच कही। उन्होंने वरिष्ठ नेता देवनाथ राठिया द्वारा अपनी तीन एकड़ भूमि कालेज के नाम पर दान करने की बात पर कहा की इस प्रकार के सामाजिक सोच रखने वाले नेता बहुत कम मिलते है, उन्होंने देवनाथ राठिया का दिल से आभार व्यक्त किया । कंवर ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी पंच सरपंच खास कर नवापारा के सरपंच को लगन और मेहनत से कार्य करके क्षेत्र का विकास करने हेतु नसीहत दी । इस कार्यक्रम में आसपास के सभी सरपंच सहित उच्च शिक्षामंत्री के प्रतिनिधि ,शासकीय उच्तर मध्य्मिक विद्यालय के प्राचार्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Spread the word