January 6, 2025

10वीं-12वीं के फार्म भरने की तारीख बढ़ाई गई… अब 31 दिसंबर तक भर सकेंगे फार्म

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं परीक्षा के फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी गयी है। सामान्य शुल्क के साथ 15 दिसंबर तक फार्म भरने की तारीख पहले तय की गयी थी, अब 31 दिसंबर तक फार्म भरे जा सकेंगे। हालांकि माशिम ने पहले स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षार्थी तय तारीख तक फार्म भर लें, क्योंकि उसके बाद परीक्षा के फार्म भरने की तारीख नहीं बढ़ायी जायेगी, लेकिन प्राचार्यों के अनुरोध के बाद माशिम ने ये निर्णय लिया है।

आदेश में कहा गया है कि प्रचार्यों से प्राप्त आवेदन एवं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और व्यावसायिक मुख्य परीक्षा वर्ष 2020-2021 के निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरवाये जाने एवं कक्षा 9वीं के परीक्षार्थियों के पंजीयन हेतु निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई जाती है।

Spread the word