November 21, 2024

कोरबा : पत्रकारों के तीखे सवालों के भंवर में फंसे शिक्षा मंत्री टेकाम.. प्रेस वार्ता बिच में ही छोड़कर भागे

सरकार की उपलब्धि गिनाने आए मंत्री जी के सामने पत्रकारों ने जिले में चल रहे निरंकुश भ्रष्टाचार की कलई खोल कर रख दी

कोरबा। प्रभारी मंत्री द्वारा प्रेस वार्ता में सरकार की उपलब्धि गिनाने पर पत्रकारों ने जिले में चल रहे भ्रष्टाचार की परत दर परत कलई ही खोल कर रख दी। बेचारे मंत्री जी को पत्रकारों के सवालों का  शिकार होना पड़ा , और बीच में ही कहना पड़ा अच्छा तो हम चलते हैं।

जिला पंचायत कोरबा के सभागार में सरकार के दो वर्ष पूरा होने के अवसर में सरकार का गुणगान करने पहुंचे शिक्षा व कोरबा जिला के प्रभारी मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम को पत्रकारों के आड़े तिरछे सवालों ने उलझा कर रख दिया और कांफ्रेंस के बीच में ही मंत्री जी को पत्रकारों से अलविदा कहना पड़ा। जिस विभाग के मंत्री है उसी विभाग में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही उंगली उठाते हुए कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय के खिलाफ शिकायत की है, लेकिन मजाल है शिकायत पर कार्रवाई हो। अब मंत्री जी को भला कौन बताए कि डी एम एफ के आड़ में अधिकारी अपना घर चमकाने में लगे हैं। यही हाल जिले के वन मण्डल कार्यालय का है जहां डी एफ ओ की मनमानी चरम पर और अपने फायदे के लिए अनावश्यक खरीदी कर सरकार के खजाने को खाली करने में लगे हैं। इन सब सवालों की झड़ी लगते देख मंत्री जी समझ गए कि यहां निकालने में ही भलाई है। सो कांफ्रेंस बीच में खत्म कर लोगो से अलविदा कहना पड़ा।

Spread the word