November 22, 2024

पसान रेंज में हाथियों का आतंक.. गुरूवार रात ढहाए ग्रामीणों के 11 मकान

कोरबा । कटघोरा वन मंडल परिक्षेत्र के पसान रेंज में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के 11 मकान तोड़ दिए । कोदवारी में तीन, मातिन के चार, बासीन में चार मकान को नुकसान पहुंचाया है । 45 हाथियो में पहले ही दो हिंसक हाथी झुंड से अलग थे अब शेष बचे हाथी भी दो भाग में बट गए हैं । पश्चिम बंगाल से बुलाए गए हुल्ला पार्टी की टीम हाथियों को एक साथ मिलाने का प्रयास कर रही थी । ठीक इसके विपरीत हाथी और अधिक उत्पात मचा रहे हैं। एक दिन पहले ही इस क्षेत्र में हाथियों ने 8 ग्रामीणों का मकान तोड़ दिए थे । एक हाथी कापा नवापारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंच गया था। फिलहाल हल्ला पार्टी ने हाथियों को खदेड़ने का अभियान रोक दिया है ।अभी केवल निगरानी की जा रही है प्रयास किया जा रहा है कि हाथी गांव की ओर रुख ना करें ।

5 दिन में ढहाए 23 मकान

कारीमाटी में बुधवार की रात को हाथियों ने दो ग्रामीणों के कच्चे मकान ढहा दिए। इसके पहले हरदेवा गांव में दो ग्रामीणों के मकान को नुकसान पहुंचाया था। अब तक 12 ग्रामीणों के मकान ढहा चुके है। रेंजर निश्चल शुक्ला ने बताया कि स्थिति असामान्य होने तक हुल्ला पार्टी हाथियों की केवल निगरानी करेंगी। कुछ दिन बाद मिशन को नए सिरे से शुरू किया जाएगा। इस बीच प्रयास रहेगा कि हाथी किसी जन स्थान की ओर न जांए। विभाग की ओर से ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा।

Spread the word