November 21, 2024

मड़वा प्लांट के भू-विस्थपितों को न मिली नौकरी न जीवन निर्वाह भत्ता, जिला पंचायत सभापति साव ने मंत्री से की शिकायत

जांजगीर-चाम्पा –  जिले के अटल बिहारी ताप विद्युत परियोजना मड़वा तेन्दूभाठा पावर प्लांट के लिए जमीन व मकान अधिग्रहण करने के पश्चात किसी भी प्रकार का रोजगार या जीवन निर्वाह भत्ता नहीं दिया रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत के सभा कुसूम कमल साव ने आबकारी मंत्री कवासी लकमा को पत्र लिखते हुए इसकी शिकायत की है।

अपने शिकायत में कुसूम कमल साव ने बताया कि विगत 10 वर्षो से एग्रीमेंट के बाद जिले के अटल बिहारी विद्युत ताप परियोजना मड़वा तेंदूभांठा में प्लांट बनाने के लिए मकान व किसानों की जमीन अधिग्रहण किया गया था। जिनमें सैकड़ा किसानों को अब तक न तो नौकरी मिली है और न ही किसी प्रकार निर्वाह भता दिया जा रहा है।

लगभग 35 हितग्राहियों का पंजीयन कापी संबंध कर अवगत कराया गया जा रहा है। किन्तु वंचित हितग्राहियों की संख्या में लगभग अधिकांश हितग्राहियों को लाभ रोजगार या जीवन निर्वाह भत्ता नहीं दिया जा रहा है। साथ ही ऐस भू-विस्थापितों जिनके संतान कन्या है, उन्हे भी वंछित रखा गया है।

सभापति साव ने मंत्री से अनुरोध किया है कि अधिग्रहित भूस्वामियों (हितग्राहियों) को उचित रोजगार या जीवन निर्वाह भत्ता के लिए आवश्यक तत्काल कड़े कदम उठा उचित कार्रवाही करें।

Spread the word