December 23, 2024

कार और ट्रक की भिड़ंत.. कार के उड़े परखच्चे.. रायपुर के दो व्यापारियों की मौके पर मौत

रायपुर/धमतरी : जिले के कुरुद थाना इलाके में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मृतक चायपत्ती के कारोबारी हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है. हादसे में रायपुर के चंगोराभाठा निवासी सुनील कश्यप (45) और महासमुंद निवासी शिवम (22) की मौत हो गई. ट्रक क्रमांक CG 06 M 0950 जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. दूसरी तरफ रायपुर से धमतरी की ओर अल्टो कार CG 04 NB 6011 तेज रफ्तार से आ रही थी. इस दौरान धमतरी के डांडेसर के पास कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई.

कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Spread the word