November 7, 2024

बिलासपुर-कटनी रूट पर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालान शुरू

बिलासपुर 26 दिसम्बर: बिलासपुर-कटनी रूट पर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालान शुरू हो गया है. शनिवार को करीब नौ महीने बाद ये ट्रेन बिलासपुर से इंदौर के लिए रवाना हुई. ये ट्रेन चलने से सबसे ज्यादा सुविधा छोटे स्टेशन पर उतरने वाले मुसाफिरों को होगी. कोरोना संक्रमण की वजह से बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को बंद किया गया था. ट्रेन न चलने की वजह से इस रूट के यात्री परेशान थे. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन न चलने की वजह से उन्हें रोड से आना-जाना पड़ता था. उनकी जेब भी हल्की होती थी. लेकिन ट्रेन चलने की वजह से कम खर्च में यात्रा हो सकेगी.

इस ट्रेन के परिचालन के बाद बिलासपुर कटनी मार्ग में प्रमुख रूप से बेलगहना, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, अमलाई, बुढ़ार और शहडोल जैसे स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों को सुविधा होगी. 08234 नंबर ट्रेन बिलासपुर से शनिवार को सुबह 11:45 पर रवाना हुई. जो रविवार को 10 बजकर 55 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी.इंदौर से यह ट्रेन दूसरे दिन शाम 4 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होगी और बिलासपुर में अगले दिन दोपहर 1:30 में पहुंचेगी

Spread the word