December 23, 2024

जोगी ने कहा किसी शर्त पर नहीं भाजपा को समर्थन 

 न्यूज एक्शन । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भाजपा से हाथ मिलाने संबंधित खबर का खंडन किया है । उन्होंने न्यूज एक्शन से खास चर्चा में कहा कि किसी भी शर्त पर भाजपा को समर्थन का सवाल ही नहीं उठता । प्रसारित खबर में  जोगी की ओर से बयान में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने पर भाजपा से हाथ मिलाने का उल्लेख किया गया है। इस बयान को श्री जोगी ने सिरे से नकार दिया है । उन्होंने ने कहा कि उनकी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में है । पार्टी की लोकप्रियता से भयभीत लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं । समर्थन देने की नौबत आई भी तो भाजपा को कभी समर्थन नहीं देगी जोगी कांग्रेस ।

Spread the word