September 12, 2024

जब तक शासकीय -करण का आदेश नही, तब तक हड़ताल जारी रहेगी- लकेश यादव, प्रदेश सचिव, पंचायत सचिव संघ

कोरबा । शासकीयकरण की मांगों को लेकर शासन से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने के बाद प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर पंचायत सचिवों ने बेमियादी हड़ताल पर है हड़ताल के तीसरे दिन सभा को सम्बोधित करने के लिए प्रान्तअध्यक्ष, प्रदेश सचिव-लकेश यादव ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर सचिवों ने विशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन एस.डी.एम् को सौपा गया था। उसके बाद भी हमारी मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया है। पंचायत सचिवों के एकजुटता को ले कर मै काफी खुश हूँ चाहे वो ब्लॉक स्तर पर हो या जिले स्तर पर हो। इस हड़ताल में शत प्रतिशत लोग अपनी भागीदारी निभा रहे है इस पूरा कार्य प्रभावित हो रहा है फिर भी शासन प्रशासन के कानो में जू तक नहीं रेंग रही है। मै कोरबा ब्लॉक में पहली बार आया हूँ ,आप सब कि एकजुटता को देख कर काफी प्रसन्न हूँ इसका उदहारण मै प्रदेश भर में दूंगा।

पंचायत संघर्ष शुल्क कि सुविधा प्रदेश स्तर पर बनाया गया है जो सभी कार्य के लिए उपलब्ध रहेगा ।आज कि स्थिति में हमारे पास इसी फण्ड से खर्च कि जा रही है।यह शुल्क प्रदेश स्तर पर पांच सौ जिले स्तर पर दो सौ एवं ब्लॉक स्तर पर तीन सौ लिया जा रह है।कोरबा जिले के पंचायत सचिवों के संघो द्वारा एक नेक कार्य और भी कि जा रही है इसकी जानकारी मिलने पर मुझे काफी हर्ष हुआ है कि यदि कोई सचिव कि मृत्यु हो जाती है तो जिले भर के सचिवों के एक दिन का वेतन देते है,मै इस नियम को पूरे प्रदेश भर में लागू करुँगा।हमारी हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक मुख़्यमंत्री का आदेश न आ जाये । वही प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बढ़ती महंगाई में अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है । जबकि हर साल नित नई योजना से सचिवों के ऊपर अतिरिक्त कार्यभार बढ़ रहा है । लिहाजा अब शासन की इस अदूरदर्शिता के खिलाफ सचिव आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं । जबकि हर साल नित नई योजना से सचिवों के ऊपर अतिरिक्त कार्यभार बढ़ रहा है । प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ जिला कोरबा के प्रदर्शन के दौरान जिला सचिव- संवित साहू , जगसाय खलखो ,उपाध्यक्ष मुखीसिंह कंवर ,हेमलता सोनी,सहसचिव श्याम मरावी ,कोषाध्यक्ष विजय कुमार एक्का,सहकोषाध्यक्ष गनपत टोप्पो ,मीडिया प्रभारी अजय कुर्रे ,राजेश बैरागी,प्रवक्ता संत कुमार राजवाड़े,प्रतिभा पांडेय,सलाहकार मनबोधन यादव ,नीतू गुप्ता ,सुरेश धारी ,संरक्षक परमेश्वर सोनी,कौशल प्रसाद सोनवानी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए।

Spread the word