March 13, 2025

नवोदय विद्यालय सलोरा में दाखिले के लिए आज रात 12 बजे तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन


कोरबा 28 दिसम्बर 2020. कोरबा जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा में शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर रात 12 तक लिए जाएंगे। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर यह आवेदन ऑनलाइन और निःशुल्क भर सकते हैं। 29 दिसंबर रात 12 बजे के बाद कोई भी विद्यार्थी दाखिले के लिए ऑनलाइन फाॅर्म नहीं भर सकेगा। किसी आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरते समय लिंग, वर्ग, ग्रामीण, शहरी, शारीरिक अक्षमता या परीक्षा आदि के संबंध मेे कोई त्रुटि हो गई हो तो 30 और 31 दिसंबर का आॅनलाइन त्रुटि सुधार किया जा सकेगा।

Spread the word