December 23, 2024

Whatsapp पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई FIR

रायपुर 30 दिसंबर 2020 । व्हाट्सएप ग्रुप पर छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले आरोपी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय नगर थाने में FIR दर्ज कराई है।

आपको बता दें, “रायपुर के हीरो” नामक ग्रुप पर देवांगन RTO के नाम से लिखे मोबाइल नंबर धारक ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत को लेकर अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद आक्रोशित भाजपाईयो ने थाना पहुँच तत्काल आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ़्तार करने की मांग की। पुलिस ने फिलहाल मोबाइल नम्बर धारक पर व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट के आधार पर IPC की धारा 294 के तहत FIR दर्ज कर ली है व साइबर सेल से आरोपी मोबाइल धारक की जानकारी मांगी है।

Spread the word